नए साल में पहाड़ों पर जाएं, लेकिन ये पढ़ने के बाद ही प्लान बनाएं वर्ना बुरा फंसेंगे

नए साल में पहाड़ों पर जाएंगे और वहां के शानदार नज़ारों का लुत्फ़ उठाएंगे, किसी आलीशान कैफ़े में आरामदायक शाम बिताएंगे. हो सकता है ये सब आपके दिमाग में चल रहा होगा. लेकिन इस प्लानिंग पर फिर से विचार की ज़रूरत है.

कल 1 जनवरी, 2025 की तारीख़ होगी. नए साल की शुभकामनाएं आप हमसे आज ही ले लीजिए. नए साल की आमद के साथ बहुत संभव है कि आप घूमने का प्लान बना रहे होंगे (New Year mountain plan). ख़ासकर मनाली, मसूरी या जम्मू जाने का प्लान. आप सोच रहे होंगे कि भीड़भाड़ और तनाव से निकलकर शांत पहाड़ों पर जाएं और वहां के शानदार नज़ारों का लुत्फ़ उठाएं, किसी आलीशान कैफ़े में आरामदायक शाम बिताएं. लेकिन ठहरिए! आपको अपने प्लान पर फिर से सोचने की ज़रूरत है.

कारण? वैसे तो बढ़ती ठंड या प्राकृतिक आपदाएं भी कारण हो सकती हैं, जिसके लिए सरकार और संस्थाएं एडवाज़री भी जारी करती रहती हैं. लेकिन हम जो कारण बता रहे हैं, वो अलग है. हो सकता है जिस भीड़ और तनाव से बचने के लिए आप पहाड़ों पर जाने का सोच रहे हैं, वो आपको वहां भी मिल जाए. जी! ऐसे कई क़िस्से हालिया दिनों में सामने आए हैं, जब सैलानियों को जाम के चलते पहाड़ों में 24-24 घंटों तक गाड़ी में ही इंतजार करना पड़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *