ब्रांच मैनेजर तारकेश्वर ने पुलिस को बताया कि 5 आरोपी चालू खाता खुलवाने के बहाने बैंक में घुसे. उनके पास देसी बंदूक और धारदार हथियार थे. उन्होंने इसके दम पर बैंक में मौजूद कस्टमर और कर्मचारियों को डराया. उसके बाद प्लास्टिक टैग से सभी के हाथ बांध दिए.
कर्नाटक के विजयपुरा में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक ब्रांच में दिनदहाड़े 21 करोड़ की डकैती हो गई. लुटेरे 1.04 करोड़ कैश और करीब 20 करोड़ रुपये का सोना लेकर फरार हो गए. पूरी घटना एकदम पुरानी फिल्मों की तरह हुई. बताया जा रहा है कि हथियारों से लैस करीब 5 लुटेरों ने खाता खुलवाने के बहाने घुसे. अंदर बंदूक और चाकू दिखाकर सभी को बंधक बना लिया. इसके बाद 20 किलो सोना और कैश लेकर भाग निकले.
इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज की रिपोर्ट के मुताबिक घटना मंगलवार, 16 सितंबर की शाम की है. विजयपुरा जिले के चदाचन कस्बे में SBI की एक ब्रांच है. यहां के ब्रांच मैनेजर तारकेश्वर ने पुलिस को बताया कि 5 आरोपी चालू खाता खुलवाने के बहाने बैंक में घुसे. उनके पास देसी बंदूक और धारदार हथियार थे. उन्होंने इसके दम पर बैंक में मौजूद कस्टमर और कर्मचारियों को डराया. उसके बाद प्लास्टिक टैग से सभी के हाथ बांध दिए.
तारकेश्वर ने आगे कहा कि लुटेरों ने बैंक का लॉकर खुलवाया. उसमें मौजूद 425 सोने के पैकेटों में से 398 पैकेट लूट ले गए. इसके अलावा लॉकर में मौजूद 1.04 करोड़ कैश पर हाथ साफ कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक लूटे गए सोने का वजन करीब 20 किलो है. जिसकी बाजार में कीमत करीब 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
