5, 10, 20 रुपये के बिस्कुट, साबुन, मंजन के दाम नहीं घटेंगे, GST कम हुआ पर कंपनियां क्यों नहीं मान रहीं?

FMCG Comapnies GST: फाइनेंस मिनिस्ट्री के अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. वे इस मामले में गाइडलाइंस जारी करने की सोच रहे हैं, ताकि कंपनियां GST कम होने का फायदा खुद ना उठाएं, बल्कि लोगों को इसका पूरा फायदा दें.

केंद्र सरकार ने रोजमर्रा के ज्यादातर सामानों पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) घटा दिया है, जो 22 सितंबर से लागू होगा. इससे उम्मीद थी कि बिस्कुट, साबुन, टूथपेस्ट जैसी घरेलू चीजें कम रेट में मिलेंगी. लेकिन भारत की बड़ी FMCG (Fast Moving Consumer Goods) कंपनियों ने दाम घटाने से मना कर दिया है.

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, FMCG कंपनियों ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अधिकारियों को बताया है कि वे सस्ती कीमत वाली चीजों पर रिटेल रेट कम नहीं कर सकतीं. कंपनियों का कहना है कि वे 5, 10, 20 रुपये जैसे सस्ते पैक वाले प्रोडक्ट्स की कीमतें कम नहीं कर सकतीं, भले ही GST में कटौती कर दी गई हो.

इन कंपनियों का कहना है कि भारतीय ग्राहकों को इन पैक के लिए इन कीमतों (5, 10, 20 रुपये) की आदत हो चुकी है. मसलन, अगर कीमत घटाकर 9 रुपये या 18 रुपये जैसी कर दी जाए, तो ग्राहकों को समझने में परेशानी हो सकती है और खरीदारी में भी दिक्कत हो सकती है.

कंपनियों ने इसका तोड़ भी निकाल लिया है. उनका कहना है कि कीमत तो वही रखेंगी, लेकिन पैक में सामान की मात्रा बढ़ा देंगी. माने, 20 रुपये के बिस्कुट के पैक में पहले से ज्यादा बिस्कुट मिलेंगे, लेकिन ग्राहक को वही 20 रुपये चुकाने होंगे. इस तरीके से कंपनियां ग्राहकों की खरीदारी की आदतों को बदले बिना उन्हें कम GST का फायदा पहुंचाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *