एशिया कप: नो हैंडशेक से तमतमाया पाकिस्तान भारत का ‘मिशन मोहसिन नकवी’ जान आगबबूला हो जाएगा

एशिया कप (Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मैच से पहले तमाम तरह की बातें कही जा रही थीं. देश में कई लोग इस मैच के खिलाफ थे. मैच के बायकॉट करने की भी बातें कही गईं. हालांकि मैच हुआ. भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को न सिर्फ हराया बल्कि मैच के बाद उनसे हाथ तक नहीं मिलाया. पाकिस्तान की टीम खड़े होकर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से आने का इंतजार करती रही लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

पाकिस्तान इसके बाद से बौखलाया हुआ है. वो कभी अपने अधिकारी को सस्पेंड करता है, कभी रेफरी की शिकायत करता है तो कभी धमकी देता है. हालांकि पाकिस्तान के लिए बुरी खबर यह है कि हाथ न मिलना तो बस शुरुआत है, भारत एशिया कप में बड़े प्लान के साथ उतरा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *