EVM बैलट पेपर्स में कैंडिडेट की कलर्ड फोटोग्राफ लगाई जाएगी. इसके तहत अब कैंडिडेट के चेहरे को तीन-चौथाई स्पेस दिया जाएगा, जिससे चेहरा साफ दिखाई देगा.
भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और वोटरों के अनुकूल बनाने के लिए चुनाव गाइडलाइंस में महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है. आयोग ने EVM बैलट पेपर्स के डिजाइन और प्रिंटिंग की गाइडलाइंस में संशोधन का फैसला किया है (ECI new ballot papers colored photographs of candidates). ये अपग्रेडेड बैलट पेपर्स बिहार विधानसभा चुनावों से ही लागू किए जाएंगे.
कलर्ड फोटोग्राफ लगाई जाएगी
आयोग ने ये फैसला चुनाव नियमावली, 1961 के नियम 49बी के तहत लिया है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नए EVM बैलट पेपर्स में कैंडिडेट की कलर्ड फोटोग्राफ लगाई जाएगी. इसके तहत अब कैंडिडेट के चेहरे को तीन-चौथाई स्पेस दिया जाएगा, जिससे चेहरा साफ दिखाई देगा. इससे वोटर्स को अपने कैंडिडेट को सही से पहचानने में मदद मिलेगी.
