“तीन ही एक्सप्रेशंस पर चल रहा हूं मैं…”, सलमान खान ने खुद अपनी एक्टिंग को ट्रोल कर दिया

Quisque velit nisi, pretium ut lacinia in, elementum id enim. Cras ultricies ligula sed magna dictum porta.

दुनियाभर में Salman Khan के लाखों-करोड़ों फैन्स हैं. कुछ ट्रोल्स भी हैं. मगर सलमान ने उन ट्रोल्स को बेरोज़गार करने का ठान लिया है. क्योंकि वो खुद पब्लिकली अपना मज़ाक उड़ा लेते हैं. पिछले दिनों The Great Indian Kapil Show पर उन्होंने Sikandar के फ्लॉप होने पर चुटकी ली थी. अब उन्होंने अपनी एक्टिंग का मज़ाक उड़ा दिया है. Kajol और Twinkle Khanna का एक चैट शो आ रहा है Too Much with Kajol and Twinkle. खबरें हैं कि इस शो के पहले एपिसोड में सलमान खान और Aamir Khan नज़र आने वाले हैं. सोमवार को इसका ट्रेलर रिलीज़ हुआ. इसमें सलमान का मज़ाकिया अंदाज़ नज़र आ रहा है.

ट्विंकल खन्ना सलमान से कहती नज़र आ रही हैं कि शो के नाम का अंदाज़ा लगाएं. सलमान ने कहा, ट्रेलर में एक जगह सलमान को इस नए चैट शो के बारे में अपना एक्सपीरियंस शेयर करना था. सलमान पोकर फेस के साथ कैमरे की ओर देख रहे थे. ट्विंकल ने सलमान से कहा, ये कैसा एक्सप्रेशन है? सलमान ने जवाब दिया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *