इस बार फ्लू होने पर सर्दी-खांसी, बुखार जाने में हफ्तों लग रहे हैं. वजह है H3N2. ये इंफ्लूएंज़ा वायरस का ही एक प्रकार है.
दिल्ली-NCR में पिछले हफ्ते फ्लू के मामले तेज़ी से बढ़े हैं. फ्लू एक वायरल इंफेक्शन है. ये इन्फ्लुएंज़ा वायरस की वजह से होता है और सांस से जुड़े अंगों यानी नाक, गले और फेफड़ों पर असर डालता है.
इन दिनों जहां देखो, जिससे बात करो, उसे ही फ्लू हो रखा है. LocalCircles नाम की एक ऑनलाइन कम्युनिटी है. इसने सितंबर 2025 में एक सर्वे कराया. इस सर्वे में 11 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. पता चला कि दिल्ली-NCR के 69% घरों में इस वक्त एक या ज़्यादा सदस्यों को कोविड, फ्लू या वायरल फीवर जैसे लक्षण हैं.
इसी ग्रुप ने मार्च 2025 में भी एक सर्वे कराया था. तब दिल्ली-NCR के 13 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इसमें हिस्सा लिया था. पता चला था कि 54% घरों के एक या ज़्यादा सदस्यों को कोविड, फ्लू या वायरल फीवर जैसे लक्षण हैं.
