Pakistan Handshake Controversy: पाकिस्तान ने Asia Cup से हटने की धमकी भले ही वापस ले ली हो. लेकिन मैच रेफरी Andy Pycroft को लेकर उनकी आपत्ति अब भी बरकरार है. ICC को लिखे अपने दूसरे पत्र में PCB कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
‘रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया.’ क्रिकेट का ग्राउंड हो या जंग का मैदान पाकिस्तान की फितरत यही रही है. ‘हैंडशेक विवाद’ को लेकर पाकिस्तानी टीम मैच रेफरी पर Andy Pycroft पर कार्रवाई के लिए ICC के पीछे पड़ गई है. पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल (PCB) ने ICC के नाम एक और पत्र लिखा है. इसमें उसने पायक्रॉफ्ट को पाकिस्तान के सभी मैचों से हटाने की मांग की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने एशिया कप से हटने की धमकी भले ही वापस ले ली हो. लेकिन मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को लेकर उनकी आपत्ति अब भी बरकरार है. खबर है कि मंगलवार 16 सितंबर की देर शाम PCB ने ICC को एक और मेल भेजा है. इसमें पायक्रॉफ्ट को पाकिस्तान के सभी मैचों से हटाने की मांग की गई है
क्या है दूसरे पत्र में
रिपोर्ट के मुताबिक, PCB ने पायक्रॉफ्ट की देखरेख में मैच खेलने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो वह टूर्नामेंट को बॉकॉट करने के अपने फैसले पर कायम रहेगा. PCB ने मैच रेफरी के खिलाफ ICC की जांच को सिर्फ खानापूर्ति करार दिया है. PCB ने इस बात पर जोर दिया है कि न तो प्रकरण के सभी पहलुओं की जांच की गई और न ही संबंधित लोगों से पूछताछ हुई.
यह भी पढ़ेंः बॉयकॉट का गुब्बारा फुस्स, ICC ने मैच रेफरी को नहीं हटाया, फिर भी UAE संग मैच खेलेगी टीम
