Nitish Kumar के करीबी और मोकामा के रहने वाले जदयू प्रवक्ता Niraj Kumar इस सम्मेलन में शामिल नहीं हुए. आयोजन के पोस्टर बैनर में भी उनको जगह नहीं मिली. दूसरी ओर Anant Singh एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का मुख्य चेहरा रहे. वो भी तब जबकि अनंत सिंह ने आधिकारिक तौर पर जदयू में वापसी भी नहीं ली है.
मोकामा विधानसभा से पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) के JDU से टिकट को लेकर आशंका के बादल छंटते नजर आ रहे हैं. 16 सितंबर को मोकामा में आयोजित NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में जहां अनंत सिंह मंच पर मौजूद रहे, वहीं उनके खिलाफ आवाज उठाने वाले नीरज कुमार (Niraj Kumar) को बैनर पोस्टर में भी जगह नहीं मिली. इसे अनंत सिंह के एक बार फिर मोकामा से ही चुनाव लड़ने की संभावना के तौर पर देखा जा रहा है.
JDU और बीजेपी समेत एनडीए के सभी घटक दलों ने आपसी समन्वय बनाने के लिए सभी विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कराने का निर्णय लिया है. इसी के तहत 16 सितंबर को मोकामा में भी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री और JDU नेता ललन सिंह, नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी, बीजेपी के सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन समेत एनडीए के कई नेता शामिल हुए.
