Delhi Weather: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है. वहीं, देश के उत्तरी राज्यों में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ कोहरा भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने के आसार जताए हैं.
दिल्ली के मौसम (Delhi Weather) ने अचानक करवट बदल ली है. दिल्ली-NCR के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है. वहीं, देश के उत्तरी राज्यों में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ कोहरा भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने के आसार जताए हैं. IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज पूरे दिन बूंदाबांदी के हालात बने रहेंगे और घने बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, 24 और 25 दिसंबर को दिल्ली में घना कोहरा छा सकता है. उसके बाद 26 दिसंबर से बारिश का दौर शुरू होगा. जिसकी 28 दिसंबर तक जारी रहने की आशंका है.

दिल्ली में तेज बारिश की आशंका
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में बूंदाबांदी और बारिश एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हो रही है. दिल्ली में ठंडी हवाओं की वजह से आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
